लखीसराय में नव नियुक्त बीएलओ व मतदान केंद्र पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

  • Post By Admin on Jul 31 2025
लखीसराय में नव नियुक्त बीएलओ व मतदान केंद्र पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

लखीसराय : आगामी चुनावी तैयारियों को सुदृढ़ करने की दिशा में समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को नव नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) एवं मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की।

प्रशिक्षण में डीएम मिश्र ने बीएलओ की भूमिका को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रीढ़ बताते हुए कहा कि मतदाता सूची के अद्यतन, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने सहित कई कार्यों में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बीएलओ को निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से कार्य करने का स्पष्ट निर्देश दिया।

प्रशिक्षण के दौरान मतदाता बनने की पात्रता, 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके भारतीय नागरिकों के पंजीकरण, आवश्यक दस्तावेजों और ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में बीएलओ की सक्रिय भूमिका पर विशेष बल दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह प्रशिक्षण स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने सभी बीएलओ से आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण समर्पण और संवेदनशीलता के साथ करें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर, नव नियुक्त बीएलओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र के अंत में अधिकारियों ने उपस्थित कर्मियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उनकी कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने पर सुझाव दिए।