नववर्ष पर द उम्मीद ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किए गर्म कपड़े

  • Post By Admin on Jan 01 2025
नववर्ष पर द उम्मीद ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किए गर्म कपड़े

समस्तीपुर : जिले की सामाजिक संस्था ‘द उम्मीद’ ने नववर्ष में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत स्लम और जरूरतमंद बच्चों के बीच गर्म कपड़े वितरित किए। यह वितरण कार्यक्रम द उम्मीद पाठशाला, दलसिंहसराय में स्थित मनोकामना मंदिर के समीप आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के बीच सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक गर्म कपड़े बांटे गए।

‘द उम्मीद’ संस्था की सह संस्थापिका श्वेता गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस वर्ष भी आयोजित किया गया है, ताकि सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बच्चों को राहत मिल सके। संस्था द्वारा संचालित विभिन्न द उम्मीद पाठशालाओं के बच्चों के साथ-साथ जिले के स्लम और बस्तियों के बच्चों को भी गर्म कपड़े दिए गए।

इसके अलावा, श्वेता गुप्ता ने यह भी बताया कि ‘द उम्मीद’ आने वाले दिनों में स्टेशन, स्लम और बस्तियों के अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए कमल वितरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है। उन्होंने इस कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी समर्थकों का धन्यवाद भी किया और संस्था की टीम के योगदान को सराहा। इस मौके पर द उम्मीद के दलसिंहसराय केंद्र के सक्रिय सदस्य बेबी गुप्ता, मुस्कान, प्रियांशी गुप्ता, अनिरुद्ध सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।