राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर एल. एस. कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित 

  • Post By Admin on Sep 24 2024
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर एल. एस. कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित 

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने सभी स्वयंसेवकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और एनएसएस के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस भारतीय युवाओं के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में सामाजिक सेवा के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाना है।

प्रो. राय ने कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि एनएसएस छात्रों को समाज के प्रति न केवल जागरूक बनाता है, बल्कि नेतृत्व कौशल और सामूहिकता की भावना भी विकसित करता है।

एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋतुराज कुमार ने कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा पेड़ लगाना, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों की सहायता जैसे विभिन्न अभियानों का जिक्र करते हुए बताया कि ये कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक दुनिया के अनुभवों से जोड़ते हैं। अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. प्रदीप कुमार ने एनएसएस के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में चुनिंदा स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी समारोह में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर डॉ. शशिकांत पांडेय, डॉ. नवीन कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।