राष्ट्रीय बंधुत्व दिवस पर पर्यावरण भारती ने किया पौधारोपण, नौ फलदार वृक्ष लगाए
- Post By Admin on May 24 2025

लखीसराय : राष्ट्रीय बंधुत्व (भाई) दिवस के अवसर पर शनिवार को पर्यावरण भारती की ओर से के. आर. के. उच्च विद्यालय मैदान, नया बाजार में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीपल, गूलर, बड़हर, शरीफा और नीम जैसे कुल 9 वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी दिनेश मल्लिक ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शाण्डिल्य ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि के चलते वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जिससे जलवायु परिवर्तन विकराल रूप लेता जा रहा है। उन्होंने हाल के दिनों में दिल्ली, नोएडा और बेंगलुरु में अतिवृष्टि से उत्पन्न हालात का उल्लेख करते हुए कहा कि “प्राकृतिक आपदाओं से बचने का एकमात्र समाधान है—हर व्यक्ति अपने जीवन में कम-से-कम 10 पेड़ अवश्य लगाए।”
शाण्डिल्य ने इस दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि 24 मई 2005 को अमेरिका के अलबामा में सी. डैनियल रोड्स ने राष्ट्रीय बंधुत्व दिवस की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य भाइयों के योगदान को पहचानना और सराहना करना है। उन्होंने भगवान श्रीराम-लक्ष्मण, लव-कुश, पांडवों, राइट ब्रदर्स, और मार्टिन लूथर किंग जूनियर जैसे उदाहरणों के माध्यम से भाईचारे की महत्ता को रेखांकित किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को भाईचारे के विविध रूप—ममेरे, चचेरे, फुफेरे, मौसेरे और मुँहबोले भाइयों—की जीवन में स्थायी और भरोसेमंद भूमिका के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे के संदेश का भी प्रचार किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में दिनेश मल्लिक, राम बिलास शाण्डिल्य, रघुवंश प्रसाद, भगवान लहेड़ी, आशीष कुमार साह, गुलशन कुमार, मनतोष कुमार, अल्तमस, मिथिलेश, रोहन, शुभम, राज, अविनाश, दीप शंकर, कन्हैया, मुरारी, लव, अमित, सुमन, ऋषिकेश, लक्ष्मण, आकाश सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।