एन.एस.एस द्वारा विद्यार्थियों को सिखाए गए मार्शल आर्ट्स और आपदा प्रबंधन के गुर
- Post By Admin on Jan 21 2023

मुजफ्फरपुर : जिला स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय में एन.एस.एस. के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन की शुरुआत प्रार्थना एवं योगासन के साथ हुई। प्रथम सत्र में स्वयं सेवकों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दी गई। मास्टर ट्रेनर पवन कुमार के माध्यम से स्वयं सेवकों ने ब्रीदिंग, फिजिकल वर्कआउट जम्प, रोटेशन, पुश-अप के प्रकार, फ्री लेग एक्सरसाइज, बेल्ली एक्सरसाइज, ग्राउंड वर्कआउट, किक बॉक्सिंग और सेल्फ डिफेंस के महत्वपूर्ण गुर सीखें ताकि असामाजिक तत्वों से खुद को सुरक्षित रख सकें। दूसरे सत्र में महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाई, एसडीआरएफ एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वाधान में मॉकड्रिल के माध्यम से स्वयं सेवकों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण में मोहम्मद साकिब खान, कंसल्टेंट/डीएम प्रोफेशनल जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर एवं छत्रपाल पांडे, टीम कमांडर एसडीआरएफ, मुजफ्फरपुर ने भूकंप से बचाव, अग्नि सुरक्षा, सड़क दुर्घटना की रोकथाम, वज्रपात से बचाव, बाढ़ पूर्व तैयारी एवं डूबने/नाव दुर्घटना की रोकथाम हेतु एसडीआरएफ टीम द्वारा महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मियों, एन.एस.एस के युवा स्वयं सेवकों व एनसीसी कैडेट्स का संवेदीकरण एवं क्षमता वर्धन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में माकड्रिल के माध्यम से प्राथमिक उपचार एवं खोज-बचाव, सर्पदंश बचाव, सीपीआर की विधियों, डूबते को बचाना, राफ्ट बनाने की विधियों, पारिवारिक सुरक्षा किट आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व स्वयंसेवक मो. शाहिद, अमिषा, गरिमा, काजल, मुस्कान, बरखा, राजा, अनन्या, सौरभ, युवराज, राजू, आदित्य, रीतू, प्रतीक, अतुल, अनिश, विक्रम, विवेक, मो. अबसार, जुनैद, उदय, संस्कृति, सुमन, शोभा, गुड्डी, फातिमा, राहुल, अमन सहित महाविद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं/स्वयंसेवक मौजूद थे।