एनएसएस ने जर्जर सड़क की सफाई कर समाज सेवा की मिसाल पेश की, महाविद्यालय परिसर में हुआ आयोजन

  • Post By Admin on Dec 10 2024
एनएसएस ने जर्जर सड़क की सफाई कर समाज सेवा की मिसाल पेश की, महाविद्यालय परिसर में हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर : जिले के जैंतपुर स्थित श्री राघव प्रसाद सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र-छात्राओं ने अपने सामूहिक प्रयास से जैंतपुर मुख्य मार्ग से महाविद्यालय परिसर तक के जर्जर सड़क की सफाई अभियान चलाया। इस अभियान की अगुवाई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह ने की। 

जिसमें एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विनोद आजाद और समाजसेवी कुणाल किशोर समेत सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने न केवल सड़क के गड्ढों को भरने का काम किया, बल्कि आसपास के इलाकों की सफाई भी की। इस प्रयास से सड़क का कचरा साफ हुआ और सड़क की स्थिति में सुधार हुआ। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस अभियान के दौरान अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह किया और समाज में स्वच्छता एवं जागरूकता का संदेश दिया।

एनएसएस ईकाई के इस सराहनीय प्रयास में समाजसेवी कुणाल किशोर, प्रीतम, सुमन, मनीषा, रिंकी, मोहित और अन्य छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अभियान ने क्षेत्रीय जनता के बीच सामाजिक सहयोग और सक्रियता का अच्छा उदाहरण पेश किया।

इस मौके पर डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राओं को न केवल शैक्षिक ज्ञान मिलता है, बल्कि समाज सेवा की भावना भी सिखाई जाती है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन महाविद्यालय के छात्रों में नेतृत्व और जिम्मेदारी का अहसास दिलाने का काम करते हैं।