कुख्यात अपराधी रामप्रवेश महतो गिरफ्तार, पुलिस ने अवैध हथियार किए बरामद
- Post By Admin on Nov 30 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिलांतर्गत टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात रामप्रवेश महतो को गिरफ्तार किया है। रामप्रवेश महतो कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
गत 28 नवंबर, गुरुवार को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर जिला आसूचना इकाई और अहियापुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामप्रवेश महतो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की सूची तैयार की गई है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत रामप्रवेश महतो को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सामग्री में एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक मोबाइल फोन शामिल हैं।