सनातन सेवा दल का मनोनयन सह-शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

  • Post By Admin on Jul 18 2024
सनातन सेवा दल का मनोनयन सह-शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

मुजफ्फरपुर: गुरुवार को सनातन सेवा दल ने मुजफ्फरपुर गौशाला, गौशाल चौक स्थित अपने मनोनयन सह-शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन के नए पदाधिकारियों और सदस्यों का मनोनयन और शपथ ग्रहण था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति इपसा पाठक थे, जबकि शिव सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल और संगठन के मुख्य संरक्षक शिवम् कुमार रामू (अयोध्या श्री राम मंदिर उद्घाटन और उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों के मुख्य व्यवस्थापक) विशेष अतिथियों के रूप में मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के ध्येय और उद्देश्य के विवरण के साथ हुई, जिसमें नए सदस्यों को संगठन के गठन और इसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस समारोह में सर्वसम्मति से अनिल कुमार को संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि अन्य प्रमुख पदों पर पार्थ तिवारी, मुकुंद दा, राजा श्रेयांश, निखिल स्वराज, प्रियांशु श्रीवास्तव, शुभम पांडे, आकाशदीप, सुधांशु कुमार, आकांश सिंह राजपूत, आकाश कुमार, सूरज कुमार और सौख कुमार को मनोनीत किया गया। महानगर समिति के अध्यक्ष के रूप में आयुष कुमार, उपाध्यक्ष के रूप में आशीष कुमार और सचिव के रूप में रवि गुप्ता को नियुक्त किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार ने संगठन के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रावणी मास के अवसर पर कांवड़ियों के साथ उचित व्यवहार न करना और उन्हें परेशान करना असहनीय है, और सनातन सेवा दल इसका पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने अरघ व्यवस्था के खिलाफ भी आवाज उठाई और इसे जल्द से जल्द हटाने की मांग की।

इस अवसर पर विशेश्वर महादेव के प्रति श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए ज्ञानवापी में जल चढ़ाने की अपील भी की गई। कार्यक्रम का संचालन राणा श्रेयांश ने किया और धन्यवाद ज्ञापन निखिल स्वराज ने दिया। अंत में सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों और सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

इस समारोह ने संगठन के समर्पण और एकता की भावना को दर्शाया। सनातन सेवा दल के सदस्यों ने इस अवसर पर अपने उद्देश्यों और लक्ष्यों को स्पष्ट किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।