कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पारामेडिकल साइंसेज के 2025 सत्र हेतु नामांकन शुरू
- Post By Admin on Feb 04 2025

समस्तीपुर : जिले के कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पारामेडिकल साइंसेज में 2025 सत्र के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 घोषित की है। संस्थान में बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम., ए.एन.एम., बी.फार्म, डी.फार्म, बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी, डी.एम.एल.टी., ओ.टी. अस्सिटेंट और ड्रेसर कोर्स जैसे प्रमुख कोर्सों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर संस्थान में बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं ने शिक्षा की देवी से आशीर्वाद लिया और भजन-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
संस्थान के अध्यक्ष एस. के. मंडल ने बताया कि हर वर्ष संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस बार 2025 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए अंतिम आवेदन तिथि 31 मार्च 2025, एडमिट कार्ड जारी तिथि 23 अप्रैल 2025, प्रवेश परीक्षा तिथि 27 अप्रैल 2025, परीक्षा परिणाम तिथि 13 मई 2025 दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार 19 मई 2025 से होगी।
सभी छात्रों के परिणामों की घोषणा के बाद मेधासूची के आधार पर संस्थान में नामांकन किया जाएगा। प्रथम स्थान पर आने वाले छात्रों को पूर्ण ट्यूशन फीस में छूट मिलेगी। वहीं द्वितीय स्थान पर आने वालों को आधी ट्यूशन फीस में छूट प्रदान की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा में मैट्रिक या इंटरमीडिएट पास विद्यार्थी अपना भाग्य आजमा सकते हैं।
आवेदन करने के लिए छात्र-छात्राएं संस्थान की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा शुल्क 200 रुपये रखा गया है। संस्थान में विभिन्न पारामेडिकल और नर्सिंग कोर्स में नामांकन के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। जिसमें चयनित छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षा और प्रशिक्षण के साथ करियर निर्माण की दिशा में सहायता प्रदान की जाएगी।