मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो का किया शुभारंभ

  • Post By Admin on Dec 22 2023
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो का किया शुभारंभ

पटना: आज सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन दिवसीय बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का उद्घाटन किया । बिहार डेयरी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 239.96 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित द बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड), पटना के पांच डेयरी संयंत्रों तथा पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, किशनगंज का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री ने कॉम्फेड, पटना ने 5 नए उत्पादों का भी लोकार्पण किया। साथ ही राज्य सरकार ने दुग्ध संघों को 10.50 करोड़ रुपये के लाभांश वितरण से संबंधित चेक प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने बिहार वेटनरी कॉलेज, पटना के निकट स्थित परिसर में 14.31 करोड़ रुपये की लागत से कॉम्फेड के कार्यालय परिसर में निर्मित होने वाले नए कार्यालय भवन एवं मत्स्य अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, मीठापुर, पटना में 54.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मत्स्य विकास भवन का शिलान्यास किया तथा 3.57 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले सुधा कैफेटेरिया का शिलान्यास किया। साथ ही बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो के प्रांगण में लगाई गई प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह एक्सपो पशुपालकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।