निषाद समाज के वोट के लिए हमारे पास आना होगा: मुकेश सहनी
- Post By Admin on Mar 11 2023

पटना: VIP के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पटना स्थित आवास पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारी शामिल होने पहुंचे. मुकेश सहनी ने इस मौके पर कहा कि आगामी 25 जुलाई को फुलन देवी का शहादत दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को पटना में आयोजन किया जाएगा। मुकेश सहनी ने आगे कहा कि 2024 और 2025 में किस पार्टी के साथ राजनीति करना है इसे लेकर क्या रणनीति बनेगी इन सभी बातों की चर्चा फुलन देवी की शहादत दिवस के मौके पर की जाएगी। फूलन देवी के शहादत दिवस कार्यक्रम में एक ही कलर की साड़ी में करीब 25 हजार महिलाएं शामिल होंगी।
बिहार के पूर्व मंत्री व वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वीरांगना फुलन देवी की शहादत दिवस को मनाने नहीं दिया जाता है। इसलिए इस बार हम बिहार में इस कार्यक्रम को मनाएंगे। बिहार में इस तरह की रोक नहीं है। बिहार में किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बराबर सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम उत्तर प्रदेश में भी यह कार्यक्रम करेंगे। निषाद समाज अब जाग चुका है। निषाद समाज अब किसी का गुलाम नहीं होगा। निषाद समाज का वोट किसी के दिल में नहीं जाने वाला है. क्योंकि निषाद समाज का रखवाला आ चुका है। जब तक निषाद समाज को हक और अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक निषाद समाज का वोट निषाद समाज के बेटे के पास ही रहेगा।
मुकेश सहनी ने कहा कि मुकेश सहनी को प्रधानमंत्री नहीं बनना है. मुझे हमारे समाज को आरक्षण दिलवाना है. हमारे समाज को उनका हक दिलवाना है.और यह हक जब तक नहीं मिलेगा तब तक किसी के साथ समझौता नहीं होगा। बिहार में आज हर पार्टी यही चाहती है कि निषाद समाज उनके साथ हो जाए. लेकिन मुकेश सहनी निषाद समाज के हक और अधिकार के लिए काम करती है। निषाद समाज के आरक्षण के लिए हम लोग लड़ते रहेंगे। मुकेश साहनी ने खुद को पहाड़ और प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले नेता को ऊंट करार दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में जिसको भी निषाद समाज का वोट चाहिए उसे मुकेश सहनी के पास आना होगा।