नए साल की खुशियों पर हादसों का साया, सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत

  • Post By Admin on Jan 02 2026
नए साल की खुशियों पर हादसों का साया, सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत

पटना : बिहार में जहां नए साल का स्वागत जश्न और उल्लास के साथ किया जा रहा था, वहीं मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में हुई दो दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं ने खुशियों को मातम में बदल दिया। इन हादसों में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरशाही चौक के पास गुरुवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रभात नगर निवासी ऋषभ कुमार और साहेबगंज थाना क्षेत्र के शशि रंजन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना हादसे की वजह मानी जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

इधर, नए साल के दिन बेगूसराय में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया मिडिल स्कूल के पास स्टेट हाईवे-55 पर तीन दोस्त मोटरसाइकिल से कंवर झील से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सड़क किनारे खड़े एक ठेले से टकरा गई। टक्कर के बाद 18 वर्षीय गौरव कुमार सड़क पर गिर पड़ा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य युवक घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक गौरव कुमार अपने परिवार का इकलौता बेटा और कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और इलाके में शोक का माहौल है।

इन हादसों ने नए साल की शुरुआत को दुखद बना दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।