रामगढ़ में विकास को नई रफ्तार, डीएमएफटी मद से 70 करोड़ की स्वीकृति
- Post By Admin on Nov 27 2024

रामगढ़ : जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। रामगढ़ के डीसी चंदन कुमार ने डीएमएफटी (जिला खनिज निधि ट्रस्ट) मद से लगभग 70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है जिससे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीसीसी (कंक्रीट) पथ का निर्माण किया जाएगा।
डीसी चंदन कुमार ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और जिले के समग्र विकास के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला प्रशासन लोगों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इन कार्यों में देरी हुई लेकिन अब तेजी से निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे।
डीसी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें लगता है कि उनके क्षेत्र में पीसीसी पथ की आवश्यकता है तो वे अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इस पहल से रामगढ़ जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। जिला प्रशासन के इस कदम को विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जा रहा है।