बिहार के इन जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, 500 बेड होगी क्षमता
- Post By Admin on Dec 28 2025
पटना : बिहार के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए राज्य सरकार वर्ष 2026 की शुरुआत में दो नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने जा रही है। वैशाली जिले के महुआ और भोजपुर जिले के आरा में बनकर तैयार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जनवरी से संचालित किए जाएंगे। इनके शुरू होने के साथ ही बिहार में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, महुआ स्थित मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की लागत करीब 500 करोड़ रुपये है, जबकि भोजपुर में स्थापित वीर कुंवर सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पर लगभग 543 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। दोनों संस्थानों में 500-500 बेड की क्षमता होगी और प्रत्येक कॉलेज में 100-100 स्नातक (यूजी) मेडिकल छात्रों का नामांकन किया जाएगा।
इन मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के लिए आधुनिक छात्रावास, डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, दोनों संस्थानों का संचालन नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के मानकों के अनुरूप किया जाएगा। यहां जनरल मेडिसिन, सर्जरी, पीडियाट्रिक्स, गायनेकोलॉजी, आईसीयू सहित सभी प्रमुख चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मरीजों के लिए ओपीडी, आईपीडी, जांच, दवा और अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था भी की गई है।
गौरतलब है कि एक दशक पहले तक बिहार में केवल छह सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन बीते वर्षों में तेजी से हुए विस्तार के कारण राज्य के 11 जिलों में 13 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ने वाली है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य के अन्य जिलों में भी मेडिकल कॉलेज निर्माण का कार्य तेज़ी से जारी है। सीवान और बेगूसराय में करीब आधा काम पूरा हो चुका है, जबकि बक्सर, मधुबनी समेत कई जिलों में 60 से 80 प्रतिशत तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। विभाग के अनुसार, अगले पांच वर्षों में शेष जिलों में भी एक-एक मेडिकल कॉलेज शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।