माय मुद्रा की नई शाखा का उद्घाटन, आम लोगों के लिए वित्तीय सेवाएं एक ही छत के नीचे
- Post By Admin on Nov 29 2024

मुजफ्फरपुर : शहरवासियों का लंबे समय से इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि माय मुद्रा फिनकॉर्प लिमिटेड की नई शाखा का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। यह शाखा पंकज मार्केट रोड, जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल के ठीक पीछे स्थित है। उद्घाटन समारोह में नगर विधायक विजयेंद्र चौधरी और राजद नेत्री ऋतु जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद पूनम देवी, पार्षद प्रतिनिधि बंधु और सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। माय मुद्रा के डायरेक्टर जसदीप चंडिक ने बताया कि यह शाखा कंपनी की 151वीं शाखा है और उनका मुख्य उद्देश्य है अधिक से अधिक लोगों को उनके वित्तीय सपनों को साकार करने में मदद करना।
माय मुद्रा के मुजफ्फरपुर ब्रांच हेड आकाश राज चौधरी ने बताया कि यह शाखा शेयर, डिविडेंड, होम लोन, पर्सनल लोन और इंश्योरेंस जैसी वित्तीय सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराती है। जिससे ग्राहकों को विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
कार्यक्रम के दौरान राजद नेत्री ऋतु जायसवाल ने माय मुद्रा की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इससे आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी और उन्हें अब अपने वित्तीय कार्यों के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे।