डीएम एसके अशोक की विदाई पर सम्मान समारोह का आयोजन

  • Post By Admin on Apr 12 2023
डीएम एसके अशोक की विदाई पर सम्मान समारोह का आयोजन

मोतिहारी: जिले के नये डीएम के रूप में सौरव जोरवाल बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे।सौरभ जोरवाल जिले के 57 वे डीएम के रूप में डीएम शीर्षत कपिल अशोक से अपना कार्यभार ग्रहण करेगे।इसके पूर्व मंगलवार सुबह से लेकर देर रात तक डीएम शीर्षत कपिल अशोक की विदाई देने वालो का तांता लगा रहा।स्थानीय सांसद,विधायक से लेकर विभिन्न समाजिक संगठनो,पत्रकारो ने भी श्री कपिल को अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ पुस्तक व अन्य सम्रागी देकर भावभीनी विदाई दी।

मौके पर लोगो ने उनके कार्यकाल की सराहना भी किया। वही शाम समाहरणालय के सभा कक्ष में कर्मचारी नेता गोपाल जी मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कर्मियों ने भी डीएम के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया।जिसे संबोधित करते हुए शीर्षत कपिल अशोक ने कर्मचारियों को टीचर का दर्जा देते हुए कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यू आर दी बेस्ट टीचर उन्होने अपने अनुभव को साझा करते कहा कि कोई भी अधिकारी जनपक्षीय तभी हो सकता है,जब उनके कर्मचारी उन्हे इसके लिए प्रेरित करे। उन्होने कहा कि आप सभी कर्मियों के अथक परिश्रम और सहयोग के कारण ही कोरोना और बाढ जैसी आपदा के साथ जिले में विधानसभा से लेकर कई स्थानीय चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण कराना संभव हो सका।साथ ही सरकार की लोक कल्याण की योजनाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिला।इसके बाद देर रात जिला अतिथि गृह में जिला सत्र न्यायाधीश व एसपी की उपस्थिति में जिले व प्रखंड अधिकारियो ने विदाई सम्मान समारोह व भोज का आयोजन किया गया।जहां उपस्थित अधिकारियो व सिविल सोसाइटी के लोगो ने पुराने डीएम की विदाई व नये डीएम का स्वागत किया।

इस दौरान सभी ने कोरोना काल से लेकर बाढ जैसी आपदा से निपटने मे डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्धारा उठाये कदमो की सराहना किया।लोगो ने कहा कि इनके कार्यकाल में कृषि,पर्यावरण,जल संरक्षण खेल सहित आमजनो के हितो के लिए कई कदम उठाये गये।जो अतुलनीय है।वही इनके कार्यकाल में जिले को कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए,जो सदैव स्मरणीय रहेगा।इस अवसर पर श्री अशोक ने कहा कि कुछ कार्य अधुरे रह गये,जो नये डीएम सौरभ जोरवाल पूरा करेगे।इस मौके पर जिला जनसंपर्क विभाग ने डीएम के कार्यो पर केन्द्रित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया।