चाईबासा में नक्सली आईईडी धमाका, सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल

  • Post By Admin on Aug 08 2025
चाईबासा में नक्सली आईईडी धमाका, सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल

रांची : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के दीघा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आने से सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब सुरक्षा बलों का दस्ता जंगलवर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहा था। चाईबासा के एसपी राकेश रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।

बताया जा रहा है कि माओवादी नक्सली अपने ठिकानों तक सुरक्षाबलों की पहुंच रोकने और नुकसान पहुंचाने के लिए जमीन में जगह-जगह आईईडी बिछा रहे हैं। दो दिन पहले भी करमपदा-रेंगडा रेल मार्ग पर लगाए गए आईईडी विस्फोट में रेलवे के एक ट्रैकमैन की मौत हो गई थी।

पिछले कुछ महीनों में इस इलाके में आईईडी धमाकों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जून में सारंडा जंगल में विस्फोट में सीआरपीएफ जवान सत्यवान कुमार सिंह शहीद हो गए थे, जबकि मार्च में तीन अलग-अलग आईईडी घटनाओं में एक सब इंस्पेक्टर की शहादत और पांच जवान घायल हुए थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ते के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय हैं। हाल के तीन महीनों में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के एक दर्जन से अधिक डंप नष्ट कर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।