राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस : एलएनटी महाविद्यालय में प्रदूषण नियंत्रण को समर्पित विशेष कार्यशाला आयोजित
- Post By Admin on Dec 02 2025
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 2025 के अवसर पर ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय, मुज़फ्फरपुर में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला एवं सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। “हरियाली भरे भविष्य के लिए सतत जीवन शैली” विषय पर आधारित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ममता रानी तथा मुख्य अतिथि नगर आयुक्त श्री विक्रम विरकर (IAS) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
पर्यावरण संरक्षण पर प्राचार्या और मुख्य अतिथि का संदेश
उद्घाटन संबोधन में प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की अनिवार्य आवश्यकता है और सभी नागरिकों को पर्यावरण–हितैषी जीवन शैली अपनानी चाहिए।
मुख्य अतिथि श्री विक्रम विरकर ने अपने वक्तव्य में वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण से बढ़ती चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान, कचरा प्रबंधन प्रणाली एवं ग्रीन इनिशिएटिव की जानकारी छात्रों के साथ साझा की तथा युवाओं को पर्यावरण–सुरक्षा अभियानों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विविध रचनात्मक गतिविधियाँ
मंच संचालन एवं कार्यक्रम समन्वयन की जिम्मेदारी निभाते हुए डॉ. सुनील कुमार (रसायन शास्त्र) ने कहा कि राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, पर्यावरणीय संकटों को समझने व समाधान की दिशा में जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है।
कार्यक्रम के दौरान—
-
पौधारोपण,
-
गीत–संगीत,
-
ई–पोस्टर और ब्लॉग प्रदर्शन,
-
शॉर्ट फिल्म प्रदर्शनी,
-
लघु वाद-विवाद,
-
संक्षिप्त पीपीटी प्रस्तुति
जैसी कई आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि और प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया।
महाविद्यालय परिवार को आभार
कार्यक्रम की सफलता पर प्रतिभागियों एवं आयोजकों ने प्राचार्या डॉ. ममता रानी तथा महाविद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि ऐसे आयोजन पर्यावरण के प्रति जन–जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।