लंगट सिंह कॉलेज में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
- Post By Admin on Aug 10 2024
मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज में राजभवन और विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 9 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्रम में आज ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य हर भारतीय को तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करना और नागरिकों में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय गौरव की भावना को सुदृढ़ करना है।
प्रो. राय ने बताया कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रारंभ किया गया "हर घर तिरंगा" अभियान अब एक वार्षिक आयोजन का रूप ले चुका है, जिसे देश भर में विभिन्न वर्गों द्वारा अपनाया जा रहा है। इस अभियान के तीसरे संस्करण की शुरुआत आज से हो रही है, जो 15 अगस्त तक जारी रहेगी।
प्रो. राय ने यह भी बताया कि यह अभियान न केवल देशभक्ति को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहा है। देश भर में स्वयं सहायता समूह बड़े पैमाने पर ध्वज उत्पादन में सक्रिय योगदान दे रहे हैं, जिससे ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने इस सहयोगात्मक प्रयास को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इसे भारत के लोगों का एक और मील का पत्थर उत्सव करार दिया।
इस अवसर पर प्रो. एसआर चतुर्वेदी, प्रो. विजय कुमार, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. इम्तियाज, डॉ. बिपिन कुमार, डॉ. मनोज शर्मा, सौरभ कुमार, सकलदेव मिस्त्री सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद रहे।