सूरत में नमोत्सव की गूंज : पीएम मोदी के जीवन पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को दी प्रेरणा

  • Post By Admin on Sep 08 2025
सूरत में नमोत्सव की गूंज : पीएम मोदी के जीवन पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को दी प्रेरणा

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों पर आधारित संगीतमय नाट्य प्रस्तुति एवं मेगा म्यूजिकल मल्टीमीडिया शो ‘नमोत्सव’ ने रविवार को सूरत के सरसाना डोम में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भव्य आयोजन में गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

साहित्यकार और कलाकार साईराम दवे के नेतृत्व में 150 कलाकारों ने मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने और वैश्विक नेता के रूप में पहचान बनाने तक की यात्रा को मंच पर सजीव किया। इसमें उनके निर्णायक फैसले, देशहित में योजनाएं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे प्रसंग प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए गए।

गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सूरत की जनता की ओर से पीएम मोदी को नमन करते हुए कहा कि 150 कलाकारों ने गहन शोध के साथ जिस समर्पण से प्रस्तुति दी है, वह ऐतिहासिक है।

दर्शकों ने भी ‘नमोत्सव’ की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायी करार दिया। इकबाल कड़ीवाला ने कहा कि इस कार्यक्रम से मोदी के जीवन के कई अज्ञात पहलुओं की जानकारी मिली। नीरव शाह ने इसे अब तक का सबसे भव्य आयोजन बताया और कहा कि मोदी का जीवन सिखाता है कि मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

रेशमा लापसीवाला ने कहा कि मोदी के जन्मदिन से पहले उनके जीवन की झलकियां देखना गर्व का अनुभव है। वहीं वृजेश उनडकट ने इसे हर भारतीय के लिए प्रेरणादायी बताया।