विदेशियों पर भी गरबा का जादू, गुजरात में भारतीयों के साथ मेहमानों का सांस्कृतिक संगम
- Post By Admin on Sep 24 2025

राजकोट : गुजरात में शारदीय नवरात्रि के दौरान गरबा का जादू भारतीयों के साथ विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित कर रहा है। देशभर से आए श्रद्धालु और विदेश से आए मेहमान पारंपरिक भारतीय वस्त्र पहनकर उत्सव में भाग ले रहे हैं और सांस्कृतिक संगम का अद्भुत अनुभव कर रहे हैं।
वडोदरा में मंगलवार को आयोजित गरबा में रूस, स्लोवाकिया और साउथ अफ्रीका से आए पर्यटकों ने गुजराती भजनों और लोकगीतों पर झूमकर उत्सव का आनंद लिया। स्लोवाकिया के पर्यटक ने कहा, "भारत की संस्कृति अद्भुत है। यह पहला अनुभव है और हमें बहुत अच्छा लग रहा है।" वहीं, साउथ अफ्रीका के मसुदुबेले मामबोलो ने कहा कि उन्होंने पहले कभी गरबा नहीं खेला था, लेकिन यह अनुभव बेहद रोमांचक और आनंददायक रहा।
राजकोट के जंक्शन क्षेत्र में न्यू गरबा मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अठगु रास और कृष्ण लीला पर आधारित रास प्रदर्शन भी हुआ। आईएएस दिग्विजयसिंह डी जडेजा ने बताया कि 1971 से इस गरबा उत्सव का आयोजन होता आ रहा है और इसमें हर साल नई झलकियों और रास प्रस्तुतियों को शामिल किया जाता है।
जामनगर में भी विभिन्न स्थानों पर गरबा का आयोजन हुआ। आशपुरा ग्रुप के तहत लड़कियों ने तलवारों के साथ शक्ति स्वरूप रास प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा। स्थानीय लोग कहते हैं कि यह प्राचीन गरबा देखने का अवसर हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु लेने आते हैं।
नवरात्रि के इस पर्व पर गुजरात के ये गरबा कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखते हुए विदेशी और देशी पर्यटकों के बीच सांस्कृतिक सौहार्द का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं।