सूरत एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी गोल्ड स्मगलिंग का भंडाफोड़, 28 किलो सोने का पेस्ट जब्त
- Post By Admin on Jul 23 2025

सूरत : सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी की अब तक की सबसे बड़ी साजिश को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने नाकाम कर दिया है। दुबई से लौटे एक भारतीय दंपती के पास से 28 किलोग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कैसे पकड़ा गया तस्कर जोड़ा?
20 जुलाई की रात एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-174) से दुबई से सूरत पहुंचे दंपती के व्यवहार पर एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय आगमन टर्मिनल में तैनात सादे कपड़ों में खुफिया ड्यूटी कर रहे सीआईएसएफ कर्मी की नजर पड़ी। दोनों को रोककर जब तलाशी ली गई तो उनके शरीर विशेष रूप से कमर और छाती के आसपास कपड़ों के नीचे सोने का पेस्ट बड़ी चतुराई से बांधा हुआ मिला। महिला के पास से 16 किलोग्राम पेस्ट वहीं पुरुष के पास से 12 किलोग्राम पेस्ट बरामद किया गया।
CISF अधिकारियों का मानना है कि जब इस पेस्ट को प्रोसेस किया जाएगा, तो इससे 20 किलोग्राम से अधिक शुद्ध सोना प्राप्त होगा।
सूरत एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी तस्करी की कोशिश
सीआईएसएफ ने इसे सूरत हवाई अड्डे के इतिहास में सोने की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताया है। इससे पहले इतने बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी पकड़ी नहीं गई थी। प्राथमिक पूछताछ के बाद दंपती को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है, जहां उनसे स्मगलिंग नेटवर्क, सोने के स्रोत और डिलीवरी पॉइंट को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
क्या बोले अधिकारी?
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "यह बरामदगी हमारी सुरक्षा और खुफिया सतर्कता का परिणाम है। ऐसे मामलों में नेटवर्क बड़े होते हैं और जांच की कड़ियां जल्द ही सामने लाई जाएंगी।"
बढ़ रही है तस्करी की चुनौती
गौरतलब है कि सोने की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच भारत में स्मगलिंग की घटनाएं भी तेज़ी से बढ़ी हैं। दुबई जैसे टैक्स-फ्री ज़ोन से भारत में सोना लाकर अवैध रूप से बेचना तस्करों के लिए एक बेहद लाभकारी धंधा बन चुका है।
जांच एजेंसियों के लिए अगली चुनौती
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह दंपती महज ‘कैरियर’ थे या इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है? जांच एजेंसियां अब इस मामले में गहरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने में जुट गई हैं।