पीएम मोदी गुजरात से देश को देंगे 34,200 करोड़ की समुद्री परियोजनाओं की सौगात
- Post By Admin on Sep 20 2025
 
                    
                    नई दिल्ली/भावनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि 20 सितंबर भारत के समुद्री क्षेत्र और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण दिन है। पीएम मोदी आज गुजरात के भावनगर में आयोजित 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, जहां वे देशभर में 34,200 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “20 सितंबर, भारत के समुद्री क्षेत्र और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। भावनगर में 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में भाग लूंगा। 34,200 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास किया जाएगा। इनसे पूरे भारत के लोगों को लाभ होगा।”
समुद्री क्षेत्र को नई ताकत देने के लिए पीएम मोदी 7,870 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें मुंबई के इंदिरा डॉक पर अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल, कोलकाता में नया कंटेनर टर्मिनल, पारादीप बंदरगाह पर नया कंटेनर बर्थ, टूना टेकरा मल्टी-कार्गो टर्मिनल, चेन्नई बंदरगाह पर तटीय सुरक्षा कार्य, कार निकोबार द्वीप पर समुद्री दीवार निर्माण, कांडला में बहुउद्देश्यीय कार्गो बर्थ और पटना व वाराणसी में जहाज मरम्मत सुविधाओं की आधारशिला शामिल हैं।
इसके साथ ही पीएम मोदी गुजरात में केंद्र और राज्य सरकार से जुड़ी 26,354 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे भावनगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। धोलेरा को हरित औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो स्मार्ट बुनियादी ढांचे और वैश्विक निवेश का केंद्र बनेगा।
प्रधानमंत्री दोपहर बाद एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और इसके पश्चात लोथल में लगभग 4,500 करोड़ रुपए की लागत से विकसित हो रहे राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (एनएचएमसी) का दौरा करेंगे। यह परिसर भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं को संरक्षित करने के साथ ही पर्यटन, शिक्षा, अनुसंधान और कौशल विकास का प्रमुख केंद्र बनेगा।