मुजफ्फरपुर की बेटी रत्ना कुमारी को मिला राष्ट्रीय स्तर पर एक्सीलेंस अवार्ड

  • Post By Admin on Sep 03 2024
मुजफ्फरपुर की बेटी रत्ना कुमारी को मिला राष्ट्रीय स्तर पर एक्सीलेंस अवार्ड

मुजफ्फरपुर : जिले की एक और बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। मधौल के समीप रहने वाली रत्ना कुमारी को उनके समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए "एक्सीलेंस अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। रत्ना, जो कि आरडीएस महाविद्यालय की छात्रा हैं, ने यह पुरस्कार यूथ सोशल ग्राम फाउंडेशन और लावण्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 1 सितम्बर को रेवाड़ी (हरियाणा) में आयोजित "सोशल आइकन अवॉर्ड" कार्यक्रम में प्राप्त किया।

रत्ना को यह सम्मान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की छात्रा के रूप में समाज सेवा और गणतंत्र दिवस परेड शिविर में पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की झांकी में भाग लेने के उपलक्ष्य में दिया गया। उन्होंने राष्ट्रीय एवं युवा योजना, युवा मंत्रालय, भारत सरकार के साथ मिलकर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, मतदान जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, दहेज प्रथा उन्मूलन, एड्स जागरूकता, महिलाओं का स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, और नैपकिन वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है।

रत्ना कुमारी ने इस सम्मान का श्रेय अपने कार्यक्रम अधिकारी, परिवार और युवा सोशल ग्राम फाउंडेशन को दिया है। यह उपलब्धि न केवल उनके विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे समाज के लिए भी प्रेरणादायक है।