गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था होनी चाहिए : सावन पांडेय 

  • Post By Admin on Sep 09 2024
गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था होनी चाहिए : सावन पांडेय 

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जिले में कई जगहों पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है, जिसमें अघोरिया बाजार के समीप दलित वर्ग के घरों को भी हटाने का आदेश शामिल है। इस आदेश के विरोध में समाजसेवी सावन पांडेय ने कड़ा विरोध जताया है। पांडेय का कहना है कि सरकार का यह भी निर्देश है कि किसी को उजाड़ने से पहले उन्हें बसाने की प्रक्रिया अपनाई जाए। ऐसे में यह तुगलकी फरमान क्यों जारी किया जा रहा है?

सावन पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अघोरिया बाजार में वर्षों से रहने वाले स्वच्छता के सिपाही, जिन्हें आमतौर पर हम स्वीपर कहते हैं, जो समाज को स्वच्छ रखने का काम करते हैं, उनके घरों को तोड़ने का आदेश नगर निगम द्वारा दिया गया है। जब वहां के लोग मदद के लिए स्थानीय नेताओं के पास गए तो उन्हें दरवाजे से ही लौटा दिया गया। अंततः इन लोगों ने हमसे संपर्क किया और हमने उन्हें भरोसा दिलाया कि हम उन्हें बेघर नहीं होने देंगे।

सावन पांडेय ने कहा कि जब वह वहां गए तो उन्हें लोगों का अभूतपूर्व समर्थन मिला। वहां की महिलाओं ने उनका दूध, गंगा जल और शहद से अभिषेक किया, जिससे वह भावविभोर हो गए। पांडेय ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि स्वच्छता के सिपाहियों ने उन पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि स्वच्छता के सिपाहियों ने इस तरह से किसी का स्वागत किया हो। उन्होंने कहा कि वह इस सम्मान के लिए सभी का ऋणी हैं और उनका भरोसा कभी टूटने नहीं देंगे।

पांडेय ने आगे कहा कि वह समाज के हर तबके के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी को भी बेघर नहीं होने देंगे। उन्होंने नगर निगम से भी अपील की है कि पहले पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और उसके बाद ही कोई कदम उठाया जाए।