मुजफ्फरपुर पुलिस ने घोषित किया साइबर सुरक्षित दिवाली प्रतियोगिता का परिणाम
- Post By Admin on Dec 02 2024

मुजफ्फरपुर : दीपावली के अवसर पर "साइबर सुरक्षित दिवाली" मनाने की अपील को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता-2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
प्रतियोगिता में निबंध श्रेणी में 488 और चित्रकला श्रेणी में 297 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता और विषयवस्तु के आधार पर दोनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं का चयन किया। विजेताओं को क्रमशः ₹5000, ₹3000 और ₹2000 की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
निबंध प्रतियोगिता में वर्ग 7वीं की अनु कुमारी ने प्रथम, वर्ग 9वीं की तान्या कुमारी ने द्वितीय और वर्ग स्नातक के अभिनव सुशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में वर्ग 10वीं की भाव्या शाही प्रथम, वर्ग 10वीं की तमन्ना सिंह द्वितीय और वर्ग 7वीं की आयुष आनंद तृतीय स्थान पर रहे। मुजफ्फरपुर पुलिस ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।