भीषण गर्मी में इमलीचट्टी बस स्टैंड पर जल संकट, प्यास बुझाने के लिए लोग परेशान

  • Post By Admin on May 30 2024
भीषण गर्मी में इमलीचट्टी बस स्टैंड पर जल संकट, प्यास बुझाने के लिए लोग परेशान

मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी के बीच इमलीचट्टी बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए पानी की भारी कमी हो गई है। इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से पानी पीने का साधन तो उपलब्ध कराया गया है, लेकिन नगर निगम द्वारा इसकी उचित देखरेख और सफाई व्यवस्था नहीं की जा रही है। इस कारण यात्रियों को गंदा पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

इमलीचट्टी बस स्टैंड पर पानी पीने के लिए लंबी कतारें लगी रहती हैं। भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए यात्री किसी तरह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। स्थानीय दुकानदार अनिल ने बताया, "यहां पानी पीने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है। नगर निगम की लापरवाही से सफाई व्यवस्था भी सही नहीं है, जिससे पानी गंदा हो जाता है।"

इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने यात्रियों की सुविधा के लिए पानी पीने का साधन तो लगा दिया है, लेकिन नगर निगम की अनदेखी के कारण यह प्रयास अधूरा रह गया है। बस स्टैंड इंचार्ज की लापरवाही भी जल संकट का एक प्रमुख कारण है। यात्री पानी की व्यवस्था को लेकर शिकायत करते रहते हैं, लेकिन बस स्टैंड इंचार्ज इस पर कोई ध्यान नहीं देते। जल संकट को देखते हुए नगर निगम को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। बस स्टैंड पर पानी की उचित व्यवस्था और सफाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। प्रशासन को चाहिए कि वह यात्रियों की समस्या को समझे और उन्हें स्वच्छ पानी उपलब्ध कराए।