भाकपा-माले के नेतृत्व में हक दो-वादा निभाओ मार्च का आयोजन
- Post By Admin on Sep 22 2024

मुजफ्फरपुर : भाकपा-माले नगर कमिटी के तत्वाधान में शनिवार को शहर के वार्ड संख्या 41, 42, 45, 46 से "हक दो-वादा निभाओ" मार्च का आयोजन किया गया। मार्च का नेतृत्व माले नगर सचिव ने किया। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिना उचित तैयारी के बिहार में जमीन सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है। सरकारी रजिस्टर अधूरा है और पूरा सरकारी तंत्र आम जनता को डराकर पैसा उगाही में जुटा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सर्वेक्षण के दौरान परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है, और सरकार अपने ही वादों को लागू करने में विफल है।
मार्च में शामिल माले नगर कमिटी के सदस्य विजय गुप्ता ने कहा कि जब भाकपा-माले ने जातीय जनगणना के बाद 6,000 रुपये से कम आय वाले 95 लाख परिवारों की स्थिति पर सवाल उठाया, तब नीतीश कुमार ने विधानसभा में 2 लाख रुपये की मदद का वादा किया था। लेकिन अब गरीबों को अनिश्चितता में डाल दिया गया है, और जिस धीमी गति से यह सहायता दी जा रही है, उसे पाने में 90 साल लगेंगे।
मार्च में माले के अन्य सदस्य ललित कुमार, प्रियंका कुमारी, माला देवी, और रिजवाना खातून भी शामिल थे। 23 सितंबर को गरीबों का एक बड़ा समूह अपने आवेदन लेकर मुशहरी अंचल कार्यालय पहुंचेगा।