इनर व्हील क्लब की ओर से छाता और कपड़े का झोला वितरित
- Post By Admin on May 30 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के इनर व्हील क्लब की ओर से गुरुवार को शहर के कई इलाकों में गरीब दुकानदारों के बीच छाता और कपड़ा का झोला वितरित किया गया । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रीना सिंह ने बताया कि इस तपिश भरी गर्मी में सड़क किनारे छोटे रोजगार करने वाले को काफी परेशानी होती है इस कारण ऐसे लोगों के बीच छाता का वितरण किया गया है । ताकि वे स्वयं का गर्मी से बचाव कर सके साथ में आगामी बारिश में भी उन्हें इसका लाभ मिल सके ।
उन्होंने बताया कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए दुकानदारों के बीच कपड़े का थैला भी वितरित किया गया है ताकि वे जागरूक होकर आगे से पन्नी का इस्तेमाल बंद कर दें इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया गया । माैके पर प्रीति राज, अंजना चौधरी, अलका वर्मा, निशा जयसवाल, स्वेता सिनहा समेत अन्य उपस्थित रहीं ।