शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
- Post By Admin on Sep 05 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी युवा मंच मुज़फ्फरपुर की संस्कृति शाखा द्वारा गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर रमना स्थित किड्स प्ले सेंटर के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में शिक्षकों की कड़ी मेहनत और छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए उन्हें ट्रॉफी, मोमेंटो, डेकोरेटेड पेन, जार हैंपर, दुपट्टा और टीचर लेटर बॉक्स देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंच की कार्यक्रम संयोजिका राशिका तुलस्यान, मेघा शिस्का, प्रीति टेकरीवाल, सलोनी टेकरीवाल, पूजा बरोलिया और नेहा अग्रवाल मौजूद थीं। सभी ने मिलकर शिक्षकों के योगदान को सराहा और उनका उत्साहवर्धन किया।