जिलाधिकारी कार्यालय के समीप दिन में जलता है स्ट्रीट लाइट, निगम बेसुध
- Post By Admin on Sep 19 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : शहर के कंपनीबाग रोड स्थित जिलाधिकारी आवास के समीप निगम की एक गंभीर लापरवाही देखने को मिल रही है। सड़क के बीचों-बीच लगी स्ट्रीट लाइट सारा दिन बेवजह जलती रहती है, जिससे जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी हो रही है। इस ओर न तो जिलाधिकारी कार्यालय से संबंधित कर्मचारियों का ध्यान है और न ही नगर निगम के अधिकारियों का।
दिन के उजाले में स्ट्रीट लाइट का जलते रहना एक स्पष्ट उदाहरण है कि प्रशासनिक तंत्र कितना लापरवाह हो गया है। ऐसे में जब नगर निगम जनता से नियमित टैक्स वसूलती है, तो उन पैसों का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करना भी उनकी जिम्मेदारी होनी चाहिए।
शहरवासी इस प्रकार की बर्बादी से आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि अगर इसी तरह संसाधनों का दुरुपयोग होता रहा, तो शहर का विकास ठप हो जाएगा। यह प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है कि आखिर कब तक इस तरह के मामले यूं ही चलते रहेंगे और जनता के पैसों की बर्बादी होती रहेगी।