स्मार्टसिटी के पैसों की हो रही बंदरबांट, बायो टॉयलेट्स और वाटर वेंडिंग मशीन के नाम पर भ्रष्टाचार जारी

  • Post By Admin on Sep 02 2024
स्मार्टसिटी के पैसों की हो रही बंदरबांट, बायो टॉयलेट्स और वाटर वेंडिंग मशीन के नाम पर भ्रष्टाचार जारी

मुजफ्फरपुर : शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम द्वारा प्रमुख स्थानों पर शुद्ध पेय जल के लिए वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन ये मशीनें अब तक चालू नहीं हो सकी हैं। खासकर, ये मशीनें उन बायो टॉयलेट्स के पास लगाई गई हैं, जिन्हें पहले से ही शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया गया था। पेयजल के दृष्टिकोण से कुछ दूरी पर इसे स्थापित करना ज्यादा बेहतरीन कहा जा सकता था। 

नगर निगम की लगातार उदासीनता के कारण, जनता को अब तक इन वाटर वेंडिंग मशीनों का लाभ नहीं मिल सका है। इस रवैए से यह स्पष्ट हो रहा है कि जनता के पैसों का सही उपयोग नहीं हो रहा है और उनके संसाधनों की बर्बादी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पहले यह वाटर वेंडिंग मशीन समाहरणालय के रजिस्ट्री ऑफिस जाने वाली सड़क के किनारे स्थापित की गई थी, जो बायो टॉयलेट के पास थी। लेकिन छह महीने बीत जाने के बावजूद, यह मशीन चालू नहीं हो पाई। अब, इस मशीन को वहां से हटाकर थोड़ी दूरी पर फिर से स्थापित किया गया है, जहां लोहे का फ्रेम बनाकर उसके ऊपर टंकी लगाई गई है। इस पूरी प्रक्रिया में दुबारा खर्च किया गया है, जिससे नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

नगर निगम की इस लापरवाही से जनता में रोष बढ़ता जा रहा है, क्योंकि शुद्ध पेय जल की सुविधा अब भी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकी है लेकिन पैसों की खपत जारी है।