संत रविदास महासंघ ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

  • Post By Admin on Jul 31 2024
संत रविदास महासंघ ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

मुजफ्फरपुर : बुधवार को संत रविदास महासंघ ने जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में अहियापुर में पदस्थापित इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की हृदयाघात से हुई मृत्यु और पत्रकार गौरव कुशवाहा की निर्मम हत्या पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में उपस्थित सदस्यों ने माल्यार्पण के साथ मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के महासचिव जयमंगल राम ने कहा कि बिहार में हत्या का दौर चल रहा है। यहां अभी लूट, हत्या, और बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। सरकार पूर्णतः निरंकुश हो गई है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से अब सरकार नहीं संभल रही है, प्रशासन उनके नियंत्रण में नहीं है, इसलिए नैतिक रूप से उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस सरकार को कोसकर नीतीश कुमार सत्ता में आए थे, अब उससे भी बिहार का बुरा हाल है। अगर पीड़ित परिवारों को जल्द न्याय नहीं मिला, तो महासंघ उग्र आंदोलन करेगा।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय छायाकार, जयनारायण राम, प्रदेश उपाध्यक्ष राजूराम, प्रदेश महासचिव जयमंगल राम, प्रदेश संरक्षक सत्येंद्र कुमार सत्येन, योगेंद्र राम, सूरज सहनी, विजय यादव, और मनीषा कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।