चिल्ड्रेन स्कूल में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित 

  • Post By Admin on Sep 05 2024
चिल्ड्रेन स्कूल में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित 

मुजफ्फरपुर: गुरू-शिष्य परंपरा भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा रही है, और इसे ध्यान में रखते हुए गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर मालीघाट स्थित अमन चिल्ड्रेन स्कूल में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक, अभिभावक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को कलम देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक और प्रमुख कठपुतली कलाकार सुनील सरला के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने इस मौके पर गुरू-शिष्य परंपरा को भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण धरोहर बताते हुए कहा कि गुरुओं ने सदैव अपने शिष्यों को मार्गदर्शन देकर उन्हें सही दिशा में अग्रसर किया है। सुनील ने कहा कि इस परंपरा को जीवित रखना और गुरुओं का सम्मान करना हमारे नैतिक कर्तव्यों में से एक है।

विंध्यवासिनी देवी लोक कला संस्कृति मंच की सचिव और लोक गायिका अनिता कुमारी ने अपने गीत "गुरू का नाम ले लो सहारा मिलेगा... चलना है कैसे इशारा मिलेगा" के माध्यम से गुरु की महिमा और उनके महत्व को उजागर किया। उन्होंने कहा कि गुरु जीवन की कठिन राहों पर हमें सही दिशा दिखाते हैं, और उनका आशीर्वाद हमें हर मुश्किल से पार कराने में सहायक होता है।

इस अवसर पर परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनील कुमार ठाकुर, सेवादार मंच के अविनाश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर ठाकुर और अधिवक्ता बाबुल कुमार सहित कई प्रमुख व्यक्तियों को भी कलम देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों को भी उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबीता ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को समाज में शिक्षा और संस्कारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बताया।