जेपी नड्डा के आगमन को लेकर एसकेएमसीएच में तैयारियां तेज, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
- Post By Admin on Sep 03 2024

मुजफ्फरपुर : आगामी 7 सितंबर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के माननीय मंत्री जेपी नड्डा के एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा तेज हो गई है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों की टीम के साथ एसकेएमसीएच का दौरा किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करने का कड़ा निर्देश दिया।
इस दौरे के दौरान, जिलाधिकारी ने एसकेएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, जिसका उद्घाटन माननीय मंत्री जेपी नड्डा द्वारा किया जाएगा। इस अस्पताल के शुरू होने से न केवल मुजफ्फरपुर, बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी।
माननीय मंत्री के दौरे के दौरान, वे शिशु गहन चिकित्सा इकाई (PICU) और डॉ. होमी जहांगीर भाभा कैंसर अस्पताल सह रिसर्च सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सरकारी दिशानिर्देशों और मानकों के अनुसार अस्पताल में चिकित्सीय उपकरणों की स्थापना सुनिश्चित करें। इसके लिए संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया है। माननीय मंत्री के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार को एसकेएमसीएच में तैनात किया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और पीकू वार्ड में ICU सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने वार्डों में डॉक्टरों और नर्सों की तैनाती करने के साथ-साथ चिकित्सीय उपकरणों को विभागीय दिशानिर्देशों के अनुरूप रखने को कहा। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विनीत कुमार और एसकेएमसीएच के कई अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित थे।