बाल भवन किलकारी में अंधेरनगरी चौपट राजा की तैयारियाँ जोरों पर

  • Post By Admin on Jun 10 2024
बाल भवन किलकारी में अंधेरनगरी चौपट राजा की तैयारियाँ जोरों पर

मुजफ्फरपुर : बिहार बाल भवन किलकारी, जिला स्कूल छात्रावास में भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित प्रसिद्ध नाटक "अंधेरनगरी चौपट राजा" के मंचन की तैयारियाँ चल रही हैं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रशिक्षक सुमित ठाकुर 5 से 14 जून तक आयोजित 10 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में बच्चों को अभिनय के गुण सिखा रहे हैं।

नृत्य निर्देशक अमन राज के निर्देशन में महेश्वरी, रौशनी ठाकुर, रोशनी कुमारी, अर्पिता गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, शिखा कुमारी, विद्या कुमारी, पंखुरी श्रीवास्तव, राधिका रानी, नैना कुमारी, और मानवी कुमारी नाटक के नृत्य का अभ्यास कर रही हैं। बच्चों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी इस मंचन को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

संगीत प्रशिक्षक मुस्कान कुमारी बच्चों को नाटक के लिए संगीत तैयार कर गायन का प्रशिक्षण दे रही हैं। साथ ही, कत्थक नृत्य प्रशिक्षक तन्नू प्रिया बच्चों को नाटक के लिए कत्थक नृत्य का अभ्यास करा रही हैं।

आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षक राजीव कुमार कॉस्ट्यूम की तैयारी में जुटे हुए हैं, जिससे नाटक के पात्रों का जीवंत प्रदर्शन सुनिश्चित हो सके।

"अंधेरनगरी चौपट राजा" नाटक में प्रसिद्ध संवाद "टके सेर भाजी, टके सेर खाजा" के माध्यम से समाज में व्याप्त अराजकता और न्याय के अभाव की सटीक तस्वीर पेश की गई है। इस नाटक के मंचन से न केवल बच्चों के अभिनय कौशल को निखारा जाएगा, बल्कि समाज को भी एक महत्वपूर्ण संदेश मिलेगा।

कार्यशाला में सुमित ठाकुर और उनकी टीम बच्चों को विभिन्न कला कौशलों से अवगत करा रहे हैं, जिससे बाल कलाकारों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। बाल भवन किलकारी में नाटक की ये तैयारी बच्चों के कला कौशल को निखारने और सामाजिक मुद्दों पर उनकी समझ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।