शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश
- Post By Admin on Sep 05 2024

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, खरौनाडीह में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व लोक कलाकार सुनील सरला ने किया, जो बच्चों और उपस्थित लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया।
चाइल्डसेफ और सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को साफ-सफाई के प्रति सजग करने के लिए रोचक और प्रेरणादायक तरीके से प्रस्तुति दी गई। नाटक के माध्यम से बच्चों को दैनिक जीवन में साफ-सफाई की आदतें अपनाने, गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने, और बाजार में खरीदारी करते समय अपने साथ झोला रखने की सलाह दी गई।
लोक गायिका अनीता कुमारी द्वारा गीत "चल हो भईया चल हो दीदी हाथ से हाथ मिलाई के दुनियां जानें तू भी जान महिमा साफ-सफाई के" और "ये वक्त की आवाज है सफाई अपनाओ, ये जिंदगी का राज है सफाई अपनाओ" के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इन गीतों ने कार्यक्रम में एक सकारात्मक और उत्साहजनक माहौल बनाया, जिससे सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता को लेकर जागरूकता का संदेश ग्रहण किया।
चाइल्डसेफ के जयचंद्र कुमार ने इस मौके पर बताया कि साफ-सफाई के नियमों का पालन करने से न केवल वातावरण शुद्ध रहता है, बल्कि कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि साफ-सफाई हमारे स्वास्थ्य और समाज के लिए अनिवार्य है।
कार्यक्रम में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक सुनील सरला, विंध्यवासिनी देवी लोक कला संस्कृति मंच की सचिव और लोक गायिका अनीता कुमारी, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनील कुमार ठाकुर, चंदन कुमार और अन्य कलाकारों द्वारा अभिनय, गीत-संगीत, कठपुतली शो और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश फैलाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश, शिक्षक नरेंद्र ठाकुर, आर. के. मिश्रा, प्रीतम कुमार घोष, दीपक मिश्रा, योगेंद्रनाथ, सुमन प्रसाद, पुष्पमालिनी, पंकज कुमार, राकेश रौशन झा, प्रभात रंजन सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे। सभी ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया और स्वच्छता के संदेश को आत्मसात किया।