जरूरतमंद परिवार को सोशल वर्कर फॉर विमेन एम्पावरमेंट संस्था का मिला सहयोग

  • Post By Admin on Jul 20 2024
जरूरतमंद परिवार को सोशल वर्कर फॉर विमेन एम्पावरमेंट संस्था का मिला सहयोग

मुजफ्फरपुर: शनिवार को सोशल वर्कर फॉर विमेन एम्पावरमेंट संस्था की तरफ से एक जरूरतमंद परिवार की सहायता की गई। इस परिवार के मुखिया बिंदालाल गुप्ता ने प्रशासन के शिथिल रवैए से क्षुब्ध होकर हाल ही में कोर्ट परिसर में आत्मदाह कर लिया था। उनकी मौत के बाद इस परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई थी, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की थी।

इस परिस्थिति में परिवार के एक सदस्य ने सोशल वर्कर फॉर विमेन एम्पावरमेंट संस्था से संपर्क किया और अपनी समस्या को सदस्यों के सामने रखा। उनकी वर्तमान स्थिति को देखते हुए, संस्था ने तुरंत उनके लिए एक महीने का राशन उपलब्ध करवाया जिसमें चावल, आटा, नमक, दाल, आलू, प्याज और चूड़ा शामिल था। 

इसके साथ ही, संस्था की ओर से मृतक की पत्नी को यह आश्वासन दिया गया कि उनकी स्थिति को सुधारने के लिए संस्था पूरी कोशिश करेगी। संस्था ने यह भी बताया कि वे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे ताकि इस परिवार की स्थिति को सही किया जा सके और उन्हें न्याय मिल सके।

इस सहायता कार्य में संस्था की अध्यक्ष रानू गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. बेनु वर्तिका, सदस्य मीरा जायसवाल और संस्था की संयोजक बबली कुमारी उपस्थित थीं। उन्होंने इस परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि वे इस मामले को उच्च अधिकारियों के सामने रखेंगे ताकि इस परिवार को न्याय मिल सके।