ग्रुप टीचिंग-रिसोर्स रूम सेटिंग का महत्व पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ समापन
- Post By Admin on Jul 28 2024

मुजफ्फरपुर: भारतीय पुनर्वास परिषद, भारत सरकार, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर सी.आर.ई. (सतत पुनर्वास शिक्षा) सेमिनार का समापन रविवार को सेमिनार हॉल, रामदयालु नगर, मुजफ्फरपुर, बिहार में हुआ। "ग्रुप टीचिंग-रिसोर्स रूम सेटिंग का महत्व" विषय पर आयोजित इस सेमिनार का उद्देश्य आर.सी.आई. से पंजीकृत प्रोफेशनल्स, विशेष शिक्षक, और दिव्यांगजन विशेषज्ञों के ज्ञान का उन्नयन और विकास था।
समापन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. शिवाजी कुमार (पूर्व राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन, बिहार सरकार), राजेश कुमार रौशन (प्रदेश कार्य समिति, सदस्य बिहार), विनय कुमार श्रीवास्तव (अध्यक्ष, सरोकार, बेगूसराय) सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कौशल किशोर वर्मा, सुनिल कुमार सिन्हा, रत्नेश कुमार सिन्हा, प्रोफेशनल शिव कुमार बैठा, विश्वकर्मा शर्मा, विवेक कुमार सक्सेना, शिवानी कुमारी, राजेश कुमार और सैकड़ों प्रोफेशनल्स उपस्थित थे।
सेमिनार में दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा में टीचिंग-रिसोर्स रूम सेटिंग, मनोरंजन, पुनर्वास, और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के महत्व पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया।
तीन दिवसीय इस सेमिनार में मनीषा कुमारी, विवेक कुमार सिंह, नमिता कुमारी, अमृता आर कुमार, गीता मिश्रा, मीना कुमारी, बेबी सिंह, भारती कुमारी, विकास कुमार, संजु कुमारी, सरिता वर्मा, सोम्पा मल्लिक, चंदन कुमार, शंकर कुमार, विनोद कुमार, मनोज कुमार, दीप्ती कुमारी सहित 100 से अधिक विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से दिव्यांगता के बारे में गहरी जानकारी मिलती है और ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार और सुगंध नारायण प्रसाद ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन लालू तुरहा द्वारा दिया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में मीरा देवी, सृष्टि, प्रिंस कुमार, गुड्डु कुमार, राम दयाल, रेखा देवी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।