रेलवे जंक्शन पर लगी मेटल डिटेक्टर मशीन का नहीं हो रहा उपयोग, पुलिसकर्मी बातचीत में दिखे मशगूल

  • Post By Admin on Aug 22 2024
रेलवे जंक्शन पर लगी मेटल डिटेक्टर मशीन का नहीं हो रहा उपयोग, पुलिसकर्मी बातचीत में दिखे मशगूल

मुजफ्फरपुर : जिले के रेलवे जंक्शन पर यात्रियों और सामानों की सुरक्षा के लिए मेटल डिटेक्टर मशीन स्थापित की गई है, और सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए दो पुलिस कांस्टेबल भी तैनात किए गए हैं। लेकिन सुरक्षा की ये व्यवस्था केवल नाम की ही साबित हो रही है।

मौके पर देखा गया कि यात्री बिना मेटल डिटेक्टर मशीन से गुजरे ही प्लेटफॉर्म पर जा रहे हैं। स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, बल्कि आपस में बातचीत में व्यस्त नजर आ रहे हैं। नतीजतन, मेटल डिटेक्टर मशीन का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है, जिससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जहां रेलवे प्रशासन चिंतित है, वहीं स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर का यह हाल चिंताजनक है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बावजूद भी यदि इनका सही ढंग से इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो यह व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न है। यात्रियों का बिना मेटल डिटेक्टर से गुजरे निकल जाना किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है, जिसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।