जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेलकूद और शहरी विकास को लेकर बैठक

  • Post By Admin on Sep 22 2024
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेलकूद और शहरी विकास को लेकर बैठक

मुजफ्फरपुर : जिले में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने और नगर विकास विभाग की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत और जिला खेल पदाधिकारी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य खेल मैदानों का विकास और शहरी सुविधाओं में सुधार था।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में खेल का मैदान होना चाहिए। जिन पंचायतों में अब तक खेल मैदान विकसित नहीं हो पाया है, उनके प्रस्ताव जल्द से जल्द जिला खेल पदाधिकारी को सौंपे जाएं ताकि उन्हें विभाग को भेजा जा सके। उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूल, कॉलेज के मैदानों को भी खेल मैदान के रूप में विकसित किया जा सकता है। इसके अलावा, सरकारी जमीनों पर भी खेल मैदान बनाए जा सकते हैं। इससे जिले में खेलकूद गतिविधियों को गति मिलेगी और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। बैठक में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति और लाइट की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई। इसमें नगर निकायों के अधिकारियों ने भाग लिया और आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक दिए, ताकि शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।

बैठक में जिलाधिकारी ने लोक शिकायत, जिला जनता दरबार और मुख्यमंत्री जनता दरबार से प्राप्त परिवाद पत्रों के लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करने और उनका प्रतिवेदन भेजने का सख्त निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने खेलकूद और शहरी विकास को लेकर गंभीरता से चर्चा की और जिले में सुधारात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।