अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस कार्यक्रम को लेकर वरीय नागरिक सेवा संस्थान की बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Sep 22 2024
अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस कार्यक्रम को लेकर वरीय नागरिक सेवा संस्थान की बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर : जिले के नया टोला स्थित थियोसोफिकल लॉज में वरीय नागरिक सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 1 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

वरीय नागरिक सेवा संस्थान के सचिव संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी संस्थान द्वारा बुजुर्गों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के समाजसेवियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्हें अंग वस्त्र और सर्टिफिकेट देकर वरीय नागरिक सेवा संस्थान की ओर से सम्मान प्रदान किया जाएगा।

बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति तैयार की गई और विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के इस विशेष आयोजन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है, और बड़ी संख्या में समाजसेवी और नागरिक इसमें भाग लेने के लिए तैयार हैं।