महाकाल सेवा दल ने कांवरिया सेवा शिविर का किया आयोजन

  • Post By Admin on Jul 28 2024
महाकाल सेवा दल ने कांवरिया सेवा शिविर का किया आयोजन

मुजफ्फरपुर: महाकाल सेवा दल की ओर से सावन की दूसरी सोमवारी पर आमगोला स्थित शुभ आमंत्रण विवाह भवन (राधिका पैलेस प्रांगण) में नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, महापौर निर्मला साहू, उप महापौर डॉ. मोना लिसा, गोपाल फलक, बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी विनय पाठक, वार्ड 30 की पार्षद सुरभि सीखा, संजय पंकज, महंत अभिषेक पाठक, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. विजयेश कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. नवीन कुमार और संतोष साहेब उपस्थित थे।

शिविर में कांवरियों के लिए गर्म पानी, ठंडा पानी, नींबू पानी, नींबू चाय, भोजन, सत्तू, फल, पेयजल और प्रसाद रूपी भोजन की व्यवस्था की गई। शाम को भक्तों के लिए भव्य जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाकाल की झांकी (अनिल महाकाल ग्रुप) का दर्शन भी हुआ। शिविर में सेवा दल के सदस्यों, पदाधिकारियों और सफाई मित्रों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, संरक्षक रमेश रत्नाकर, अध्यक्ष आकाश चौधरी, संस्थापक नथुनी महतो, मुख्य सचिव अजीत पटेल, प्रकाश चौहान, कुणाल श्रीवास्तव, कुणाल पटेल, रामजी महतो, उज्ज्वल सहनी, अमरनाथ चौधरी, राकेश जायसवाल, संजय जायसवाल, महेश सराफ, देव मिश्रा, अमित मेहता, अंकित राज, अमित चौहान, शिवम गुप्ता, सुधीर सिंह, सागर कुमार, कृष्णा सराफ, नेहाल चौधरी, रत्न, शिवम सिंह, अजीत सिंह, गोपाल कुमार, आशीष, सुधीर, रमेश, रौशन, ऋषभ, ओम प्रकाश, सुमित, हर्ष, सन्नी, प्रिंस, दीपक, महिला टीम की अध्यक्ष सीमा चंद्रवंशी सहित संगठन के सैकड़ों पुरुष और महिला सदस्य उपस्थित थे।

मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक रमेश रत्नाकर ने किया। कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी रौनक चौधरी भी मौजूद थे।