विवादों के घेरे में फंसा गिरिराज चौक का बोर्ड 

  • Post By Admin on Sep 09 2024
विवादों के घेरे में फंसा गिरिराज चौक का बोर्ड 

मुजफ्फरपुर : कलमबाग चौक के समीप लगा गिरिराज चौक के बोर्ड को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले पर अखिल भारतीय छात्र फेडरेशन ने नाराजगी जताई है और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराते हुए अविलंब इस बोर्ड को हटाने की मांग की है।

गत माह कलमबाग चौक से 100 मीटर पूर्व अघोरिया चौक की ओर जाते हुए रास्ते पर "गिरिराज चौक" एक नया बोर्ड लगा दिया गया था। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस बोर्ड को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगाया गया था। 

इस मामले की सूचना अखबारों के माध्यम से सामने आई, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि यह बोर्ड हटा दिया जाएगा। हालांकि, एक सप्ताह के भीतर सरकारी बोर्ड के समान एक नया बोर्ड लगाकर यह संकेत दिया गया कि अब इस चौक का नाम गिरिराज चौक कर दिया गया है। 

इस पर एआईएसएफ (अखिल भारतीय छात्र फेडरेशन) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे मुजफ्फरपुर की सांस्कृतिक विरासत पर हमला करार दिया है। एआईएसएफ ने चेतावनी दी है कि वे नगर आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन करेंगे यदि यह नाम बदलने की प्रक्रिया जारी रही। 

संगठन ने नगर आयुक्त से अपील की है कि यदि यह बोर्ड अवैध तरीके से लगाया गया है, तो इसे तुरंत हटाया जाए।