महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा रही है जीविका : श्रेष्ठ अनुपम
- Post By Admin on Sep 22 2024

मुजफ्फरपुर : जिले में महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने में जीविका की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उपविकास आयुक्त (डीडीसी) श्रेष्ठ अनुपम ने कहा कि जीविका की बदौलत महिलाएं आत्मविश्वास से भरपूर हो रही हैं और कारोबार की समझ भी तेजी से विकसित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे वे स्वावलंबी बन रही हैं।
यह बातें डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने उत्तम जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की वार्षिक आमसभा में कहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें डीडीसी, बीडीओ चंदन कुमार, और जीविका की डीपीएम अनीशा ने भाग लिया। इस अवसर पर जीविका दीदियों ने स्वागत और स्वच्छता गीत प्रस्तुत किए।
डीपीएम अनीशा ने वार्षिक आमसभा की बधाई देते हुए दीदियों को आगे की यात्रा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़ी महिलाएं अपने परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं। इस अवसर पर बीपीएम संजीव कुमार, ज़ेबा हसन, पन्ना लाल, राजा कुमार सहित कई जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।