शेरपुर बंगरा इलाके में गीदड़ ने लोगों को काटा
- Post By Admin on Sep 05 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिले के शेरपुर बंगरा इलाके के वार्ड नंबर 9, 10 और 11 में कुछ लोगों को गीदड़ ने काट लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी, मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष और सचिव ने तुरंत संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। रेड क्रॉस की मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया, जहां प्रभावित लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।
रेड क्रॉस की इस त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की और घायलों को राहत पहुंचाई गई। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि समय रहते उपचार मिलने से किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सका। प्रशासन ने भी इस इलाके के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।