इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर की महत्वपूर्ण पहल, दलित बच्ची को की साइकिल भेंट

  • Post By Admin on Jul 25 2024
इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर की महत्वपूर्ण पहल, दलित बच्ची को की साइकिल भेंट

मुजफ्फरपुर: इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर द्वारा समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए एक सराहनीय कदम उठाते हुए भगवानपुर के दलित बस्ती में एक बच्ची को साइकिल प्रदान की गई। सुहानी नाम की इस बच्ची को क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती रूपा सिन्हा के नेतृत्व में यह साइकिल भेंट की गई। इस मौके पर क्लब की कई प्रमुख सदस्याएं उपस्थित थीं। 

क्लब की आई०पी० पी० रीना सिंह, वाइस चेयरपर्सन अंजना चौधरी, पूर्व प्रेसिडेंट पुष्पा गुप्ता, पूर्व प्रेसिडेंट सुधा सिंह, आईएसओ अर्चना सिंह और एडिटर डॉ. बेनू वर्तिका ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर बच्ची को प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर श्रीमती रूपा सिन्हा ने कहा कि इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना है और इस दिशा में यह पहल एक छोटा किन्तु महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि साइकिल न केवल सुहानी की शिक्षा के सफर को सुगम बनाएगी, बल्कि उसके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देगी। 

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी सुहानी को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और समाज के अन्य वर्गों को भी इस तरह की पहल करने के लिए प्रेरित किया।