नगर निगम अधिकारी की लापरवाही से दिन में जलते हैं सैकड़ों लाइट
- Post By Admin on Aug 01 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर: "अंधेर नगरी चौपट राजा" मुहावरे को प्रमाणित करते हुए, मुजफ्फरपुर नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता का आलम यह है कि शहर की सड़कों पर दिन के उजाले में भी हाईलोजन लाइटें धड़ल्ले से जलती रहती हैं।
यह न केवल बिजली की बर्बादी है, बल्कि आम आदमी के पैसों की भी फिजूलखर्ची है। ताजा मामला मोतीझील फ्लाईओवर का है, जहां दिन के समय भी सारी लाइटें जलती हुई देखी जा सकती हैं। यह कोई नई बात नहीं है, बल्कि आए दिन इस प्रकार के दृश्य सामने आते रहते हैं।
इसके बावजूद, नगर निगम के अधिकारी इस समस्या को नजरअंदाज करते हुए कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। नगर निगम की इस लापरवाही से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यह आम जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी मात्र ही नहीं है बल्कि बिजली की भी बर्बादी की जा रही है ।