रामदयालु सिंह महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के लैब इंचार्ज का सम्मान समारोह

  • Post By Admin on Jul 31 2024
रामदयालु सिंह महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के लैब इंचार्ज का सम्मान समारोह

मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के लैब इंचार्ज श्याम बिहारी प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। उन्होंने कहा कि श्याम बिहारी बाबू ने 41 वर्षों तक कॉलेज की सेवा की है और एक ईमानदार एवं कर्मठ व्यक्तित्व के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि कॉलेज भविष्य में भी उनसे मार्गदर्शन लेता रहेगा और उनके स्वस्थ जीवन और लंबी आयु की कामना की।

कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि पंकज भूषण ने कहा कि श्याम बिहारी बाबू अपनी ईमानदारी और मेहनत के लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज को भविष्य में भी उनकी जरूरत महसूस होगी और पूरा कॉलेज परिवार उनके साथ खड़ा है।

शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने श्याम बिहारी बाबू को फूल माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. नीलिमा झा, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. आर एन ओझा, डॉ. एम एन रिजवी, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. सारिका चौरसिया, डॉ. प्रियंका दिक्षित, डॉ. श्रुति मिश्रा, डॉ. हसन रजा, डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. ललित किशोर और कर्मचारी संघ के अन्य सदस्यों ने भी श्याम बिहारी बाबू के प्रति अपने विचार व्यक्त किए।

श्याम बिहारी प्रसाद सिंह को इस सम्मान समारोह में सभी की ओर से शुभकामनाएं दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।