दिव्यांग छात्र की सुविधा के लिए फाउंडेशन ने दिया ट्राईसाइकिल
- Post By Admin on Aug 30 2024

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में दिव्यांग छात्रों के लिए एक विशेष पहल के तहत, दवा व्यवसायी संघ के पूर्व सचिव संजीव कुमार चौधरी और मोहन चौधरी फाउंडेशन ने ट्राईसाइकिल का दान किया। संजीव कुमार चौधरी ने दो ट्राईसाइकिल प्रदान कीं, जबकि मोहन चौधरी फाउंडेशन ने एक ट्राईसाइकिल दान की।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कॉलेज प्रशासन की ओर से दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "इन ट्राइसाइकिलों से दिव्यांग छात्रों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी। इससे उन्हें अपनी आवश्यकताओं के अनुसार स्वतंत्रता से कॉलेज आने-जाने में आसानी होगी। श्री चौधरी की इस पहल से दिव्यांगों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ेगी और मदद के हाथ बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।"
प्रो. राय ने कहा कि यह दान न केवल दिव्यांग छात्रों के लिए एक आवश्यक साधन है, बल्कि समाज में आपसी मदद की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने श्री चौधरी के इस प्रयास की सराहना की और आशा जताई कि अन्य लोग भी इसी तरह की सहायता के लिए आगे आएंगे।
प्रो. राय ने बताया कि इन ट्राइसाइकिलों का उपयोग परीक्षा भवन और कला भवन में किया जाएगा। इस मौके पर प्रो. संजीव मिश्रा, डॉ. ऋतुराज कुमार, डॉ. एनएन मिश्रा, डॉ. राजेश्वर कुमार, ऋषि कुमार और दीपक कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।